37.9 C
New Delhi
Saturday, April 12, 2025

नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स खेल पुरस्कार समारोह 10 सितंबर को

भोपाल। 23वें नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स एनएसटी खेल पुरस्कार समारोह का आयोजन 10 सितंबर 2018 को भोपाल के रवीन्द्र भवन में किया जाएगा। भव्य समारोह में प्रदेश की कुल 25 खेल हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा।
खेल पत्रिका नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स ने हाल ही में अपने 25वें वर्ष में प्रवेश किया है। इस नाते इस बार इस खेल समारोह को भव्य रुप प्रदान किया जा रहा है। आयोजन की तैयारियां जारी हैं।
नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स के सपांदक इन्द्रजीत मौर्य ने बताया कि समारोह में स्पोर्ट्स मैन ऑफ द ईयर, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, प्रतिभा खिलाड़ी, लाइफ टाइम, प्रशिक्षक, खेल, प्रमोटर खेल पत्रकार, श्रेष्ठ स्कूल संस्थान, श्रेष्ठ कॉलेज संस्थान एवं श्रेष्ठ क्लब पुरस्कारों से खिलाडिय़ों एवं खेल हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में खिलाडिय़ों को अवॉर्ड, शाल-श्रीफल एवं समान-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
इन्द्रजीत मौर्य ने बताया कि खेल कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खेलों-खिलाडिय़ों को बढ़ावा देना रहा है। अत: इसी श्रृंखला में इस पुरस्कार कार्यक्रम ने अपने 23वें वर्ष में प्रवेश किया है। पिछले वर्ष 25 सितंबर को आयोजित इस समारोह में प्रदेश की खेल हस्तियों को सम्मानित किया गया था।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles