37 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

सैयद आसिफ अली को मिला ओवरऑल तीसरा स्थान

जेके टायर नेशनल मानसून स्कूटर रैली

भोपाल।देश की प्रतिष्ठित स्कूटर रैली में शहर के राइडर सैयद आसिफ अली ने ओवरऑल थर्ड पॉजिशन हासिल की है। नासिक में खेली गई नेशनल जेक टायर मानसून स्कूटर रैली में सैयद आसिफ अली के अलावा मुजफ्फर अली ने भी भाग लिया था वो ओवरऑल चौथे स्थान पर रहे। 2016 के विनर सैयद आसिफ अली ने बताया कि यह मुकाबला पहले से कहीं ज्यादा कठिन रहा, क्योंकि प्रतियोगिता में भोपाल, मुंबई, नासिक, कोल्हापुर, और इंदौर जैसे शहरों के चुने हुए राइडर्स ने हिस्सा लिया। इसके लिए मैंने रोजाना दो से तीन घंटे की प्रेक्टिस की थी। आसिफ ने कुल 00.22:19 का समय लेकर इस रैली को पूरा किया।
तीन कैटेगरी में हुई रैली
यह रैली तीन कैटेगरी में आयोजित की गई थी। जिसमें टू स्ट्रोक स्कूटर में 80 सीसी से 110 सीसी, फोर स्ट्रोक स्कूटर में 80 से 210 सीसी और तीसरी कैटेगरी में 110 से 160 सीसी की रही।
खतरनाक बना था टै्रक
इस रैली में 15 किमी का ट्रैक बनाया गया था, जिसमें राइडर्स तीन बार राउंड खेले गए। ए से बी तक फिनिस करने वाले राइडर को विजेता घोषित किया गया। इस दौरान राइडर्स के बीच सने हुए कीचड़ और पत्थरों से स्कूटर निकलने का जुनून और रोमांच शामिल रहा।
रैली में 80 राइडर्स किया पार्टिसिपेट
इसमें देशभर से 80 राइडर्स पार्टिसिपेट किया। जिसमें सैयद आसिफ अली ने टीवीएस एनटॉर्क एसएक्सआर और मुज्जफर अली ने अप्रिला एसआर150 स्कूटर की स्कूटर दौड़ाई।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles