साउथैम्पटन।भारतीय टीम साउथैम्पटन में 30 अगस्त से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में भी जीत की लय कायम रखकर बराबरी के इरादे से उतरेगी। पहले दो टेस्ट में शर्मनाक हार (एजबैस्टन में 31 रन से, लाडर्स में पारी और 159 रन के अंतर से) के बाद विराट कोहली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉटिंगम में तीसरा टेस्ट 203 रन से जीता। भारतीय टीम अभी भी पांच मैचों की श्रृंखला में 1-2 से पीछे है। टीम इंडिया के ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के प्रदर्शन को देखकर तो लग रहा है कि वह सर डॉन ब्रैडमेन की अगुवाई वाली आॅस्ट्रेलियाई टीम के प्रदर्शन को दोहरा सकते हैं, जिसने 1936 में दो मैच हारने के बाद एशेज श्रृंखला जीती थी।इसकी शुरूआत 2014 में साउथैम्पटन से ही हुई थी। विराट कोहली ने 45 में से 38 मैचों में कप्तान रहते हुए हर बार टीम में बदलाव किया है। भारतीय तेज गेंदबाजों ने कल लंबा बल्लेबाजी अभ्यास किया हालांकि जसप्रीत बुमराह अभ्यास के लिए मैदान पर नहीं उतरे। उमेश यादव, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने बल्लेबाजी अभ्यास किया। नॉटिंगम की पिच सूखी थी जिस पर बुमराह को सीम मिल सकी लेकिन साउथैम्पटन के विकेट पर हरियाली है जो उमेश यादव को रास आ सकती है। अब देखना यह है कि भारतीय टीम बदलाव करती है या नहीं, चूंकि आर अश्विन की फिटनेस को लेकर भी चिंता है। हालांकि, अश्विन ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया और गेंदबाजी भी की। रविंद्र जडेजा ने भी बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्यास किया। अश्विन के नहीं खेलने पर जडेजा को उतारे जाने की भी संभावना है। करूण नायर ने भी बल्लेबाजी का अभ्यास किया है।
टीमें भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, रिषभ पंत, करूण नायर, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, हनुमा विहारी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, शरदुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान) , एलेस्टेयर कुक, कीटोन जेनिंग्स, जानी बेयरस्टा, जोस बटलर, ओलिवर पोप, मोईन अली, आदिल रशीद, सैम कुरेन, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्राड, क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस।