जकार्ता। भारत के अचंत शरथ कमल और मनिका बत्रा की जोड़ी ने बुधवार को 18वें एशियन गेम्स में टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया। भारतीय जोड़ी को सेमीफाइनल में चीन की जोड़ी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। मिश्रित युगल टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी को चीन के चुकिन वांग और सुन यिंगशा की जोड़ी ने 4-1 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। चीन की जोड़ी ने पांच सेटों तक चले मुकाबले में 11-9, 11-5, 11-13, 11-4, 11-8 से जीत हासिल कर फाइनल में स्थान पक्का किया। इस हार के बावजूद मनिका बत्रा ने इतिहास रच दिया, वो एशियन गेम्स में भारत की ओर से टेबल टेनिस में कोई भी पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गईं। इससे पहले भारतीय पुरुष टीम ने भी टेबल टेनिस में ब्रॉन्ज मेडल जीता है, अब मिक्स्ड डबल्स में मनिका और शरथ कमल ने मेडल दिलाया।