भोपाल। हॉकी के जादूगर स्वं0 मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में 29 अगस्त 2018 को कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, भोपाल एवं हॉकी भोपाल वेलफेयर आर्गेनाईजेषन के संयुक्त तत्वाधान में ऐषबाग हॉकी स्टेडियम में मैत्रीय हॉकी मैच का आयोजन किया गया। इससे पूर्व सभी अतिथियों द्वारा स्वं0 मेजर ध्यानचंद जी के फोटो पर माल्यार्पण कर मैच का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी शरीफ उद्दीन एवं कमर अली थे। इस अवसर पर जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, भोपाल जोस चाको, पूर्व ओलम्पियन एवं सेक्रेट्ररी हॉकी भोपाल श्री जलालउद्दीन रिजवी, मो0 अमीन, श्री फिरोज खान, सईद उल्ला, मो0 आफाक, मुईन कुरैषी, श्री खालिद, मो0 नईम आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के परिणाम-
प्रतियोगिता का पहला मैच हॉकी फीडर सेंटर टीम-। एवं टीम-ठ के मध्य मैच खेला गया इसमें टीम-। विजेता रहीं। दूसरा मैच भोपाल सीनियर एवं एल0जी0एस0-11 के मध्य खेला गया जिसमें भोपाल सीनियर्स ने 2-0 से विजयी रही। प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता टीमों को जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, भोपाल श्री जोस चाको, वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी शरीफ उद्दीन एवं श्री कमर अली, जलालउद्दीन रिजवी द्वारा ट्राफी प्रदाय की गई। मैच के रेफरी श्री इम्तियाज उद्दीन एवं श्री फिरोज दाद थे।