30 अगस्त। इण्डोनेशिया की राजधानी जकार्ता के पालेमबांग में चल रहे 18वें एशियाई खेलों की 200 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतने वाली भारतीय स्टार फर्राटा धाविका दुती चंद को अतिरिक्त डेढ़ करोड़ रुपये देने की घोषणा की गई. इससे पहले 100 मीटर फर्राटा दौड़ में रजत पदक पर भी इस धाविका को डेढ़ करोड़ रुपये देने की घोषणा ओडिशा सरकार ने की थी. दुती चंद ने 200 मीटर स्पर्धा में रजत पदक जीता. उन्होंने फाइनल में 23.20 सेकेंड का समय निकालते हुए दूसरा स्थान हासिल किया. इन खेलों में दुती का यह दूसरा रजत पदक रहा.
इसके अलावा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घोषणा की कि अगले साल ओलंपिक तक इस 22 साल की खिलाड़ी की तैयारी का खर्चा राज्य सरकार उठाएगी. दो खेल संस्थाएं ओडिशा एथलेटिक्स संघ (ओएए) और ओडिशा ओलंपिक संघ (ओओए) पहले ही दुती चंद को उनकी उपलब्धि के लिए 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा कर चुकी हैं. ओएए सचिव आशीर्वाद बेहड़ा ने कहा कि जाजपुर जिले की दुती ने एक ही एशियाई खेलों में दो पदक जीतकर ओडिशा के लिए इतिहास रचा है.
दुती को 2014 में एथलेटिक्स महासंघों के अंतरराष्ट्रीय संघ (आईएएएफ) ने अपनी हाइपरएंड्रोगेनिज्म नीति के तहत निलंबित कर दिया था, लेकिन यह भारतीय धाविका खेल पंचाट मामला जीतने में सफल रही थी.