भोपाल। तात्या टोपे स्टेडियम में बीएसएनएल की 18 वीं अखिल भारतीय बैडमिंटन प्रतियोगिता आरंभ हुई । प्रतियोगिता का उद्घाटन, बीएसएनएल मध्यप्रदेष के मुख्य महाप्रबंधक डाॅ.महेष शुक्ला, के मुख्य आतिथ्य में एवं टीआरएआई मध्यप्रदेष के मुख्य सलाहकार श्री अरविंद सिन्हा, दूरसंचार विभाग के सीसीए श्री टी.के.पाॅल, बीएसएनएल भोपाल जिले के प्रधान महाप्रबंधक श्री ए.के.पाण्डेय की उपस्थिति में हुआ ।
आज के खेले गए मैचों में पुरुष वर्ग की टीम चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ एवं यूपी ईस्ट लखनऊ को 3-0 से तथा महिला वर्ग की टीम चैम्पियनशिप में जम्मू कश्मीर की टीम को 3-0 के अंतर से एक तरफा हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई । परिणाम मिलने तक उड़ीसा ने पुरुष वर्ग की टीम चैम्पियनशिप में सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अन्य मैचों में पुरूष वर्ग में हिमाचल ने आंध्रप्रदेश को 3-0 से, ओडिशा ने जम्मू कश्मीर को 3-0 से, उत्तराखंड ने असम को 3-1 से, पंजाब ने वेस्ट बंगाल को 3-0 से, यू.पी.वेस्ट ने बिहार को 3-0 से, केरल ने नार्थ ईस्ट को 3-1 से, यू.पी.ईस्ट ने झारखंड को 3-0 से तथा मध्यप्रदेष ने छत्तीसगढ को 3-0 से हराया ।
महिला वर्ग में असम ने छत्तीसगढ को 2-0 से, मध्य प्रदेश ने जम्मू कश्मीर को 2-0 से, यू.पी. वेस्ट ने बिहार को 2-0 से तथा वेस्ट बंगाल ने तेलंगाना को 2-1 हराया ।