32.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

एशिया कप: अफगानिस्तान टीम है तैयार,3 अनकैप्ड प्लेयर को मिला मौका

नई दिल्ली। 15 सिंतबर से शूरू हो रहे यह एशिया कप का 14वां संस्करण होगा और तीसरी बार 1984 और 1995 के बाद संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जाएगा। एशिया कप के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। 17 सदस्यीय टीम में तीन अनकैप्ड प्लेयर को मौका दिया गया। इसके अलावा टीम में सैयद शेरजाद, मुनीर अहमद और मोमाद वाफदार को भी शामिल किया गया है। वाफदार को भारत के खिलाफ अफगानिस्तान की टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। शेरजाद अपनी टीम के लिए तीन टी20 मैच खेल चुके हैं जबकि मुनीर अहमद अफगानिस्तान के लिए इस टूर्नामेंट के जरिए डेब्यू करेंगे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अफगानिस्तान का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। इस टीम ने वर्ष 2018 विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले में वेस्टइंडीज को दो बार हराया था। इस टीम ने अपने खेल में काफी सुधार किया है और एशिया कप में अफगानिस्तान के साथ उसके ग्रुप में श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम शामिल है। टीम की कमान असगर के हाथों में होगी। असगर कप्तान के तौर पर अफगान टीम को बखूबी संभाल रहे हैं। टीम में बल्लेबाज के तौर पर मो. शहजाद, जावेद अहमदी, एहसान्नुल्लाह जमत, रहमत शाह, शाहिदी, मो. नबी, गुलबदीन नैब जैसे खिलाड़ी हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का स्पिन अटैक बेहद शानदार है और टीम के पास विश्व स्तरीय स्पिनर राशिद खान व मुजीब उर रहमान मौजूद हैं। मो. नबी टीम में तीसरे स्पिनर के तौर पर मौजूद रहेंगे। तेज गेंदबाजों में टीम में शरफुद्दीन, सैयद अहमद शरजाद और वफादार मौजूद हैं। एशिया कप में हर ग्रुप की टॉप दो टीमें सुपर चार के लिए क्वालीफाई करेगी। यूएई में स्पिनर के लिए पिच पर काफी मदद होगी ऐसे में अफगानिस्तान के पास अगले राउंड में पहुंचने का अच्छा अवसर है।

एशिया कप के लिए अफगानिस्तान की टीम-

मो. शहजाद, एहसान्नुल्लाह जमत, जावेद अहमदी, रहमत शाह, असगर स्तानिकजेई, हसमत शाहिदी, मो. नबी, गुलबदीन नैब, राशिद खान, नजीबुल्लाह जदरान, मुजीब उर रहमान, आफताब आलम, समिउल्लाह सेनबरी, मुनीर अहमद, सैयद अहमद शेरजाद, अशरफ, वफादार।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles