04 सितम्बर। भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में उन्होंने 46 और 58 रन की पारी खेली थी। इसकी बदौलत उनके 937 रेटिंग अंक हैं और उन्होंने अपना पहला स्थान कायम रखा है। जबकि दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाइ बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ 929 अंक और नूज़ीलैण्ड के कप्तान केन विल्लियम्सन 847 अंको के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर हैं। सीरीज में विराट 544 रन बना चुके हैं और वे आईसीसी की ऑल टाइम रैंकिंग में 11वें स्थान पर हैं।
इंग्लैंड के सैम करेन को रैंकिंग में अच्छा-खासा फायदा हुआ है। 20 साल के करेन बल्लेबाजी रैंकिंग में 29 स्थान की उछाल के साथ 43वें स्थान पर आ गए हैं। जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर केविन करेन के बेटे सैम ने चौथे टेस्ट में 78 और 46 रनों की पारी खेली थी। गेंदबाजी रैंकिंग में भी वे 11 स्थान के सुधार के साथ 55वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, ऑलराउंडरों की सूची में वे 15वें स्थान पर आ गए हैं।
कोहली ने अब तक खेले गए चार टेस्ट मैचों की आठ पारियों में कुल 544 रन बनाए हैं. रेटिंग प्वॉइंट के आधार पर वह बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में 11वें स्थान पर हैं. वह गैरी सोबर्स, क्लेड वॉलकॉट, विवियन रिचर्ड्स और कुमार संगकारा से केवल एक अंक पीछे हैं. आईसीसी ने सोमवार को जारी बयान में यह बात कही.
टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग
विराट कोहली 937
स्टीवन स्मिथ 929
केन विलियम्सन 847
डेविड वार्नर 820
जो रुट 809