लंदन। पांचवें टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए। जोस बटलर 11 और आदिल रशीद 4 रन बनाकर लौटे। करियर का आखिरी मैच खेल रहे कुक ने पहली पारी में सबसे ज्यादा 71 रन बनाए। उनके अलावा मोइन अली ने भी अर्धशतक लगाया। वहीं, 3 विकेट लेकर इशांत भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे। सीरीज का पहला टेस्ट खेल रहे रवींद्र जडेजा ने भी 2 विकेट हासिल किए।
48 रन के अंदर गिरे इंग्लैंड के 6 विकेट:
इंग्लैंड की पारी कुक के विकेट के साथ बिखरना शुरू हुई। पहले बुमराह ने एक ही ओवर में एलिस्टर कुक और कप्तान जो रूट (0) को आउट किया और फिर इशांत ने बेयरस्टो, मोइन अली और सैम कुरेन के विकेट हासिल किए। इसी के साथ एक समय 133/1 के स्कोर के साथ मजबूत स्कोर की तरफ बढ़ती दिख रही इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज महज 48 रन के अंदर पवेलियन लौट गए।
ओवल में कुक के 1000 रन:
कुक के लिए यह पारी काफी खास रही, उन्होंने सीरीज का अपना पहला अर्धशतक लगाया। पूरी सीरीज में यह किसी भी सलामी बल्लेबाज का पहला अर्धशतक रहा। साथ ही ओवल के मैदान पर एक हजार रन पूरे किए। लॉर्ड्स के बाद यह दूसरा मैदान है जहां कुक ने हजार रन का आंकड़ा पार किया। पहले विकेट के लिए उन्होंने जेनिंग्स के साथ 60 रन जोड़े। यह पांचों टेस्ट में पहले विकेट के लिए इंग्लैंड की सबसे लंबी साझेदारी है। जेनिंग्स को जडेजा ने 23 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटाया।