भोपाल| धीरेन देसाई और शक्तिबोध भटनागर की जोड़ी ने सचिन रावत और अंकुर श्रीवास्तव को 21-5, 21-7 से हराकर रिलायंस ट्रॉफी इंटर प्रेस बैडमिंटन प्रतियोगिता का युगल खिताब जीत लिया। धीरेन एकल वर्ग में भी चैंपियन बने। उन्हें फाइनल में सचिन रावत ने वाकओवर दिया। मिश्रित युगल में सचिन रावत और प्राची रावत की जोड़ी ने खिताब जीता। फाइनल में इस जोड़ी ने हर्ष और कीर्ति की जोड़ी को 21-16, 21-18 से हराया। महिला वर्ग में सुचिता गावड़े चैंपियन बनीं। उन्होंने अदिति सिंह को हराया। महिला यगुल खिताब तनिष्का वर्मा और सरिता मोटवानी के खाते में गया। सभी विजेताओं को 1000-1000 रुपए और ट्रॉफी भेंट की गई। जबकि उप विजेताओं को ट्रॉफी के साथ 500-500 रुपए दिए गए। पुरस्कार वितरण संयुक्त खेल संचालक डा. विनोद प्रधान, रिलायंस के पीआरएम शैलेंद्र ओझा, जिला खेल अधिकारी जोस चाको, मप्र सरकार के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्डी हमीदुल्लाखान मामू और वेटरन बैडमिंटन प्लेयर सीएस परसाई ने किया। रिलायंस ट्रॉफी इंटर प्रेस टेबल-टेनिस प्रतियोगिता अगले सप्ताह टीटी नगर स्टेडियम में ही खेली जाएगी।