भोपाल|अविनाश बाथम, वरुण शर्मा और एसएम उमेर ने जिला सीनियर शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे चक्र के मुकाबले जीते। अकादमी आॅफ चेस एजुकेशन में आयोजित इस प्रतियोगिता में अविनाश बाथम ने वैभव तिवारी को हराया। जबकि वरुण शर्मा ने शिवम सक्सेना को मात दी। इसी तरह एसएम उमेर ने वेदांत भारद्वाज को हराया। प्रतियोगिता में 15800 रु. इनामी राशि बांटी जाएगी।