लंदन। इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर व कप्तान पॉल कोलिंगवुड ने गुरुवार को घोषणा की कि वह प्रथम श्रेणी सत्र के अंत में अपने पेशेवर करियर को अलविदा कह देंगे. तीन बार एशेज जीतने वाली टीम का हिस्सा रहने वाले कोलिंगवुड ने इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट (4259 रन), 197 वनडे (5092) और 36 टी-20
मैच खेले हैं. 22 साल पहले उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पर्दापण किया था.
वह उस इंग्लैंड टीम के कप्तान थे, जिसकी कप्तानी में इंग्लैंड ने २०१० में वेस्टनडीज की मेजबानी में ऑट्रेलिया को सात विकेट से हरा कर इंग्लैंड को पहला वर्ल्ड टी-20 का ताज जिताया था . वह काउंटी में डरहम के लिए खेलते हैं. 42 साल के कोलिंगवुड ने कहा, ‘काफी सोच विचार के बाद मैंने सत्र के अंत में क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, ‘मैं जानता था कि यह दिन तो आएगा ही, लेकिन इसके बावजूद यह आसान नहीं था. हालांकि यह भावनात्मक फैसला है, लेकिन मैं जानता हूं कि इसके लिए समय सही है और मैं इस बात से खुश हूं कि मैंने इस खेल को अपना सब कुछ दिया है.’
डरहम के चेयरमैन इयान बॉथम ने कहा, ‘पॉल क्रिकेट के महान ऑलराउंडर में से एक हैं और उनका इतने साल तक घरेलू काउंटी डरहम के लिए खेलना सम्मान की बात है.’