टोक्यो। जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत के स्टार पुरुष बैडमिंटन खिलाडी किदांबी श्रीकांत हार गए। पुरुष सिंगल्स के मुकाबले में उन्हें कोरिया के ली डोंग कुएन ने एक घंटे और 19 मिनट में 19-21, 21-19, 21-16 से हरा दिया। किदांबी के हारने के बाद इस टूर्नामेंट में भारत की चुनौती समाप्त हो गई।
दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत ने गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था। उन्होंने यहां राउंड-2 के मुकाबले में हॉन्गकॉन्ग के वोंग विंग विंसेट को सीधे सेटों में हराया था। डोंग के खिलाफ श्रीकांत ने पहला गेम 21-19 से जीत लिया था, लेकिन अगले दोनों गेम हार गए। डोंग ने दूसरा गेम 21-16 से और तीसरा गेम 21-18 से अपने नाम कर लिया। सेमीफाइनल में वोंग का मुकाबला थाईलैंड के खोसित से होगा।