टोक्यो। जापान ओपन में गुरुवार का दिन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के नजरिये से सही नहीं रहा। भारत के स्टार बैडमिंटन पुरुष खिलाडी किदांबी श्रीकांत क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कोरिया के ली डोंग कुएन ने एक घंटे और 19 मिनट में 19-21, 21-19, 21-16 से हरा दिया। जबकि सिल्वर ओलम्पिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु और एचएस प्रणय अपने-अपने सिंगल्स मुकाबले भी हार गए। मेन्स डबल्स में मनु अत्री और सुमित रेड्डी की जोड़ी भी पराजित हो गई। मिक्स्ड डबल्स में प्रणव जेरी चोपड़ा और नेलाकुरिही सिक्की रेड्डी को भी हार का मुंह देखना पड़ा।