भोपाल। बरकतउल्ला विश्यविद्यालय में आयोजित सीनियर जिला फुटबाल टीमों का चयन हेतु विश्यविद्यालय के ग्राउन्ड पर आज 30 खिलाड़ियों ने उपस्थिति दर्ज होकर कराई। जिला फुटबाल टीम हरदा में खेली जाने वाली अंतर जिला फुटबाल प्रतियोगिता (साउथ जोन) में भाग लेने के लिए हरदा में अपना पहला मैच 20 सितम्बर 2018 को खेलेगा। यह प्रतियोगिता 18 सितम्बर से 22 सितम्बर तक हरदा जिला फुटबाल संघ के द्वारा आयोजित की जा रही है।
आज खेले गये मैच में आर.जे.एफ.सी. विरूद्ध जगवार एफ.सी. के मध्य खेला गया। जिसमें जगवार एफ.सी. की टीम ने 2-0 से विजय प्राप्त की। पहला गोल पेनाल्टी के द्वारा श्रेय भगवानी के द्वारा खेल के 28वे मिनट में किया गया। खेल के 50वे मिनट में गौतम भंडारी द्वारा अपनी टीम के लिए दूसरा गोल किया।
कल खेले जाने वाले मैच
1. बटालियन एफ.सी. विरूद्ध एच.एन.एफ.सी. रिपोर्टिग टाईम 12ः00 बजे
2. अंसार एफ.सी. विरूद्ध रोहतास फुटबाल क्लब रिपोर्टिग टाईम 1ः30 बजे
3. ब्लयू लाइन विरूद्ध रेल्वे बायज रिपोर्टिग टाईम 2ः30 बजे
4. मदन महाराज विरूद्ध एकता फुटबाल क्लब रिपोर्टिग टाईम 3ः30 बजे