भोपाल। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तूफानी बल्लेबाज संदीप पाटिल ने आज यहां कहा की टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे को लेकर हर किसी को बहुत उम्मीदे थी, परन्तु हम वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए जैसा की 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में किया था, हम सीरीज जीत गए थे। जबकि टीम ने पूरी प्लानिंग के साथ कोशिश की लेकिन असफल रहे और एक बेहतरीन मौका 4-1 से गवा दिया।संदीप पाटिल ने कहा की कोहली को एशिया कप में जरूर खेलना चाहिए,वो काफी अनुभवशील खिलाडी हैं जिसका फायदा हमे एशिया कप में मिल सकता था।
संदीप पाटिल आज भोपाल में आरकेडीएफ विश्वविद्यालय में आए थे। इस दौरान उन्होंने नए छात्र -छात्राओं से रूबरू होकर अपने सम्बोधन में कहा की ” पढ़ाई और खेलों का समन्वय बना कर सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ा जा सकता है। आरकेडीएफ विश्वविद्यालय में नये सत्र का आरम्भ ओरिएंटेशन के साथ किया गया जिसमे मुख्य अतिथि रहे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल जिन्होंने अपने इंटरनैशनल करियर की शुरुआत 1980 में पाकिस्तान के विरुध्य टेस्ट मैच खेल कर की वो भारतीय टीम के लिए 25 टेस्ट मैच और 45 एक दिवसीय मैच खेल चुके हैं।
जीतते है तो तालियां मिलती है
संदीप पाटिल ने भारतीय टीम के इंग्लॅण्ड दौरे में टीम के खराब प्रदर्शन पर कहा की ” जब टीम शानदार प्रदर्शन करती है तो जनता तालिया बजाती है लेकिन खराब प्रदर्शन पर गालियां भी देती है ” खेले जगत में तो हार जीत होती रहती है। सिर्फ हार को नहीं देखा जाना चाहिए।
टेस्ट सीरीज के पहले अभ्यास
संदीप पाटिल ने टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास से जुड़े सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की ” भारतीय टीम को पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला से पहले अभ्यास करना चाहिए था। जिससे टीम को इंग्लैंड के प्लेइंग ११ के खिलाड़ियों की प्लानिंग बेहतर तरीके से समझी जा सकती थे। जिसका फायदा हमे एजबेस्टन मैदान में खेल गए पहले टेस्ट मैच से ही मिला जाता और आज रिजल्ट कुछ दूसरा ही होता।
एशिया कप में कोहली को खेलना चाहिए था
15 सितम्बर से यूएई में शुरू हुए 18 वे एशिया कप से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए संदीप पाटिल ने कहा की ” अगर मेरी माने तो विराट कोहली को एशिया कप में जरूर खेलना चाहिए था ” वो काफी अनुभवशील खिलाडी हैं जिसका फायदा हमे एशिया कप में मिल सकता था। पर फिर भी हमे देखना होगा की टीम कोहली के गैर मौजूदगी में कैसा प्रदर्शन करती है।