17 सितम्बर। 20 साल का बाएं हाथ का तेज गेंदबाज खलील अहमद कल एशिया कप में हॉंककॉंग के विरुध्य कर सकता है डेब्यू। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि हांगकांग के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले के जरिए हमारी टीम को यहां की परिस्थितियों के साथ सामंजस्य बिठाने का अच्छा मौका होगा। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले हांगकांग के विरुद्ध खेलकर हमें पिच के उछाल, मैदान की बनावट इत्यादि के बारे में पता चलेगा। भारतीय टीम के कांबिनेशन को लेकर रोहित ने कहा कि हम सबसे बेहतरीन टीम के साथ मैदान पर उतरेंगे।
भारतीय टीम में पहली बार शामिल किए गए युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद के बारे में कप्तान रोहित ने कहा कि वो हांगकांग के खिलाफ होने वाले पहले मैच के जरिए वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू कर सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारी टीम इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध है। खलील के बारे में कप्तान ने कहा कि उन्हें अपनी गेंदबाजी में थोड़ा सा पेस और बढ़ाने की जरूरत है। वो अभी युवा हैं और प्रतिभावान भी। वो अपनी गेंद को स्विंग भी करा सकते हैं। मैं चाहता हूं के वो खेलें और अपने देश के लिए अच्छा करें।
खलील अहमद के बारे में रोहित कहा कि मुझे उन्हें अब तक देखकर ऐसा लगा कि वो विरोधी बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं। उनके पास गेंदबाजी की शानदार कला है। उन्होंने अब तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है लेकिन उनमें वो सब कुछ मौजूद है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक गेंदबाज में होना चाहिए। भारत मंगलवार को हांगकांग के खिलाफ एशिया कप में अपना पहला मैच खेलेगा।