भोपाल। हजरत निजामुद्दीन महिला फुटबॉल अकादमी की प्रतिभावान खिलाड़ी श्रद्धा पण्डा का चयन मध्यप्रदेश सीनियर फुटबाल टीम में हुआ है। श्रद्धा पण्डा इससे पहले भी दो राष्ट्र में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्त्व कर चुकी हैं जबकि ओडिसा में 19 सितम्बर से राष्ट्रीय महिला फूटबाल प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। जबकि हजरत निजामुद्दीन महिला फुटबॉल अकादमी के कोच फैसल हुसैन ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा की बिगत 2 महीने में 2 अकादमी की खिलाड़ियों ने मध्यप्रदेश का नाम रौशन किया जो गौरव की बात है। कोच फैसल हुसैन बताया की अकादमी का अगला टारगेट इंडियन वीमेन टीम में अकादमी के खिलाडियों का चयन करवाना।
श्रद्धा पण्डा के चयन पर जिला फूटबाल संघ के सचिव राकेश शर्मा, संदीप देशमुख, जी के श्रीवास्तव, विपिन दास ,चंचल कौशिक , अनिल तनबर ने उनको आशीर्वाद देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की ।