भोपाल। आज भोजपुर क्लब स्ट्रॉन्ग मैन गेम के संबंध में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमे बताया गया कि नेशनल बॉडी स्ट्रॉन्गमैन इंडिया में मप्र से 60-70 पुरुष खिलाड़ी शामिल होंगे जिसमें भोपाल से 30 रहेंगे रहेंगे जिसमे 30 महिला खिलाडी भी शामिल होंगी। इस चैंपियनशिप के द्वारा वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भी सेलेक्शन किया जाएगा।मप्र स्ट्रॉन्गमैन एसोसिएशन के प्रेसिडेंट ‘अर्नव घोष’ ने बताया कि पहली बार इस गेम के लिए इंडियन टीम का गठन भोपाल से होगा। भोजपुर क्लब में 2 अक्टूबर को यह आयोजन किया जाएगा जिसमें लोग प्रेस, फ्रेम कैरी,लोड रेस और एक्सले डेडलिफ्ट गेम्स देंखने को मिलेंगे जो तीन कैटेगिरी 75, 90 और 105 किलो में रहेंगे।