36.2 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

पांच बार की चैम्पियन श्रीलंका अफगानिस्तान से हार कर हुई बाहर

दुबई। एशिया कप के तीसरे मैच में सोमवार को अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 91 रन से हरा दिया। वनडे में श्रीलंका के खिलाफ ये उसकी तीन मैच में पहली जीत है। वहीं, इस हार के बाद पांच बार की एशिया कप चैम्पियन श्रीलंकाई टीम टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई। वह पहला मुकाबला बांग्लादेश से भी 137 रन के बड़े अंतर से बुरी तरह हारी। अफगान टीम इस जीत के बाद बांग्लादेश के साथ ग्रुप बी से सुपर-4 में पहुंच गई।

मुजीब-राशिद ने चटकाए दो-दो विकेट

अफगानिस्तान से मिले 250 रन के लक्ष्य के सामने श्रीलंका की पूरी टीम 41.2 ओवर में 158 रन पर सिमट गई। उपल थरंगा ने 36 और थिसारा परेरा ने 28 रन बनाए। मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी, राशिद खान और नइब ने 2-2 विकेट लिए। इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी अफगान टीम ने रहमत शाह के 72 रन की मदद से 50 ओवर में 8 विकेट पर 249 रन बनाए। थिसारा परेरा ने 5 विकेट लिए।

SRI-LANKA

अफगानिस्तान के लिए तीन साझेदारी ने दिलाया बड़ा स्कोर

रहमत ने आउट होने से पहले शाहिदी के साथ चौथे विकेट के लिए 80 रन जोड़े। इन दोनों से पहले शाहजाद-जनात ने पहले विकेट और जनात-रहमत ने दूसरे विकेट के लिए 50 रन से ज्यादा की साझेदारी की। श्रीलंका के अकिला धनंजय ने दो विकेट लिए। वहीं, शेहान जयसूर्या, लसिथ मलिंगा और दुष्मंथ चमीरा को एक-एक विकेट मिला।

टीमें –

श्रीलंका:एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), उपल थरंगा, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा (विकेटकीपर), धनंजय डिसिल्वा, दसुन शनाका, थिसारा परेरा, शेहान जयसूर्या, अकिला धनंजय, लसिथ मलिंगा, दुष्मंथ चमीरा।

अफगानिस्तान: असगर अफगान (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), इशानुल्लाह जनात, रहमत शाह, गुलबदिन नइब, हसमतुल्लाह शाहिदी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, आफताब आलम, मुजीब उर रहमान।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles