33.6 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

भारत ने हांगकांग को दिया 286 रनो का लक्ष्य, शिखर धवन ने जमाया शतक

दुबई। एशिया कप 2018 का चौथा मुकाबला भारत और हांगकांग के बीच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 285 रन बनाए और हांगकांग के सामने जीत के लिए 286 रनों का लक्ष्य रखा.

टीम इंडिया के लिए शिखर धवन ने15 चौको और 2 छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 127 रनों की पारी खेली जबकि अंबति रायडू ने 60 रन बनाए. भारत को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा. रोहित शर्मा 23 रन बनाकर स्पिनर अहसान खान की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 21 गेंदों का सामना किया. रायडू के तौर पर भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा. रायडू 60 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अहसान नवाज की गेंद को थर्डमैन पर खेलना चाहा लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई. इससे पहले हांगकांग के कप्तान अंशुमन रथ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारतीय टीम में अंबति रायडू की वापसी हुई है.

रायडू नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे. उनके साथ दिनेश कार्तिक और केदार जाधव भी प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं. भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज खलील अहमद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू करेंगे. भारत इस मैच में पांच गेंदबाजों के साथ खेल रहा है.

युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव पर स्पिन विभाग का जिम्मा होगा. इसके अलावा तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर और खलील अहमद शामिल हैं. हांगकांग ने अपनी टीम में एक भी बदलाव नहीं किया है.

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles