भोपाल। राष्ट्रीय स्ट्रॉन्गमैन प्रतियोगिता का आयोजन 2 अक्टूबर से भोजपुर क्लब भोपाल में किया जाएगा। इस स्पर्धा से विश्व चैम्पियनशिप के लिए खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा जो कि गोवा में होगी। भोपाल में होने वाले आयोजन की तैयारियां जारी हैं। जिसमें देशभर के करीब 150 स्ट्रांगमैन हिस्सा लेंगे। इसमें करीब 50 महिलाएं भी हिस्सा लेंगी। यह जानकारी मप्र स्ट्रांगमैन एसोसिएशन के महासचिव अर्नव घोष और भोपाल क्रॉसफिट के जी सतीश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में लोग प्रेस, फ्रेम कैरी, लोड रेस और एक्सले डेडलिफ्ट इवेंट देंखने को मिलेंगे। जो 75, 90, और 105 किग्रा वेट कैटेगिरी में होंगे। इन चार इवेंट में देश भर के बरीब 200 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। विजेताओं को कुल 80, 000 रुपए की इनामी राशि बांटी जाएगी। इसमें मप्र से करीब 70 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। जबकि भोपाल से 32-40 खिलाडिय़ों के भाग लेने की संभावना है।