19 सितम्बर। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गये एशिया कप के पांचवे मुकाबले में पाकिस्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी। जबकि बल्लेबाजी करने उत्तरी पाकिस्तानी टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने नतमस्तक हो गई और 42.1 ओवर में महज 162 रन के साधारण से स्कोर पर आलआउट हो गयी ,जबकि टीम के लिए सबसे ज्यादा रन पाकिस्तान के अनुभवी खिलाडी शोएब मलिक (43) और बाबर आजम ने (47) रन बना कर निभाई।
बुमरा के सामने आए फखर
भारत की तरफ से दूसरा ओवर जसप्रीत बुमरा लेकर उतरे. उनकी गेंदों का सामना पाकिस्तान के सबसे कामयाब बल्लेबाजों में शुमार फखर जमां ने किया. लेकिन बुम्रा के अटैक के सामने वो कुछ न कर सके और पूरा ओवर मेडन रहा.
धोनी ने इमाम को लपका
पहले दो ओवरों में महज दो रन बनने से पाकिस्तान के दोनों ओपनर जैसे परेशान हो गए. तीसरे ओवर में फिर भुवनेश्वर कुमार आए और उन्होंने जैसे ही पहली गेंद की, इमाम विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी को कैच दे बैठे. इसके बाद बाद क्रीज पर आए मौजूदा वनडे रैंकिंग के टॉप 5 बल्लेबाजों में शुमार बाबर आजम, लेकिन वह भी भुवी पर अटैक नहीं कर पाए.
बुमरा का दूसरा मेडन ओवर
चौथे ओवर में रोहित शर्मा ने फिर जसप्रीत बुम्रा को गेंद दी और उनके सामने बाबर आजम ने स्ट्राइक ली. लेकिन बुम्रा की एक भी गेंद पर बाबर स्कोर नहीं सके और बुम्रा ने लगातार दूसरे मेडन ओवर किया. इस तरह 4 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर महज तीन रन पर अटक गया.
फखर की कोशिश नाकाम
पांचवें ओवर में फिर भुवनेश्वर कुमार बॉलिंग करने आए और जाम हो चुके स्कोर बोर्ड को बढ़ाने के लिए फखर जमां ने हवा में शॉट मारने की कोशिश की. लेकिन वह असफल हुए और पहली ही गेंद पर मिड विकेट को आसान का कैच दे बैठे. इस तरह पाकिस्तान के दोनों मजबूत ओपनर बल्लेबाजों को भारतीय ओपनर गेंदबाजों ने 25 गेंदों के अंदर पवेलियन वापस भेज दिया.