भोपाल। म0 प्र0 विद्युत विभाग की 2 दिवसीय 41 वी अंतरक्षेत्रीय तैराकी प्रतियोगिता का आज प्रकाष तरूण पुष्कर स्वीमिंग पूल, लिंक रोड-1 तुलसी नगर भोपाल मे समापन किया गया
आयोजन का समापन मुख्य अतिथि रहे मुख्य महाप्रबंधक (भो. क्षे.म0प्र0म0क्षे0वि0वि0लि0 भोपाल द्वारा किया गया था। जिसमे राज्य भर से 9 क्षेत्रों की टीमों के 75 पुरूष प्रतिभागी सम्मिलित हुए थे।
प्रतियोगिता मे 50 मीटर की फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रोक, बे्रस्ट स्ट्रोक एवं बटर फ्लाई, 100 मीटर फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रोक एवं ब्रेस्ट स्ट्रोक एवं 200 मीटर मे फ्री स्टाइल, 200 आई.एम., 5० गुना 4 मिडील रिले प्रतियोगिता संपन्न हुयी। क्रार्यक्रम मे व्यक्तिगत एवं समूह प्रतियोगिता के विजेताओं को मेडल एवं ट्राॅफी से सम्मानित किया गया एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिये गये।