33.3 C
New Delhi
Tuesday, April 22, 2025

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को दिया 256 रन का लक्ष्य,रशीद ने लगाई शानदार फिफ्टी

दुबई। अफगानिस्तान ने एशिया कप में गुरुवार को बांग्लादेश को जीत के लिए 256 रन का लक्ष्य दिया है. उसने 50 ओवर में सात विकेट पर 255 रन बनाए. मौजूदा टूर्नामेंट में कोई भी टीम 200 से बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी है. ऐसे में बांग्लादेश के लिए यह लक्ष्य मुश्किल माना जा रहा है.

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को टूर्नामेंट का आखिरी ग्रुप मैच खेला जा रहा है. इसकी हार-जीत का टूर्नामेंट की खिताबी रेस में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. टूर्नामेंट की टॉप-4 टीमें पहले ही तय हो चुकी हैं, जिनके बीच शुक्रवार से सुपर-4 के मुकाबले खेले जाएंगे. सुपर-4 में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें हैं.

हशमातुल्लाह शाहीदी का अर्धशतक
अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. उसकी शुरुआत खराब रही. एक समय उसने 28 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे. ओपनर मोहम्मद शहजाद (37) और हशमातुल्लाह शाहीदी (58) ने तीसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला. यह जोड़ी शहजाद के आउट होने पर टूटी. हशमातुल्लाह का यह 22वां वनडे मैच है. उन्होंने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया.

राशिद खान ने बदला मोमेंटम
दुनिया के बेहतरीन लेग स्पिनरों में शामिल किए जाने वाले राशिद खान (51) ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार बैटिंग कर अपनी टीम को 250 के स्कोर के पार पहुंचाया. उन्होंने अपने करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया. राशिद ने महज 31 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली. उन्होंने गुलाबुद्दीन नईब (42) के साथ 95 रन की नाबाद साझेदारी की.

शाकिब ने झटके 4 विकेट
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके. उन्होंने 10 ओवर के अपने स्पेल में एक मेडन फेंका और 42 रन खर्च किए. बांग्लादेश ने गेंदबाजी में आठ खिलाड़ियों को आजमाया. इनमें डेब्यू मैच खेल रहे अबू हैदर ने दो विकेट लिए.

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles