30.7 C
New Delhi
Tuesday, April 22, 2025

साद बग्गड़ की शानदार गेंदबाजी से बड़ोदरा सस्ते में सिमटा

भोपाल। शहर के साद बग्गड़ (4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की मदद से मप्र ने अंडर-19 जेवाय लेले वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में बड़ोदा रेड के खिलाफ 104 रनों से जीत दर्ज की है। बड़ोदा के रेलवे ग्राउंड में खेले गए लीग मुकाबले में मप्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाए। इसमें लखन पटेल ने 78, राहुल चंद्रोल ने 55 और आयुष शर्मा ने 50 रन कल पारी खेली। बड़ोदा के लिए निसर्ग पटेल ने दो, क्रुतार्थ, रियाज, हर्ष और किनित पटेल ने एक-एक विकेट लिए। जवाब में बड़ोद की टीम मप्र के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और 41.2 ओवर में 150 रन पर सिमट गई। शील ने 43 रन बनाए। मप्र के साद बग्गड़ ने 9.2 ओवर में 33 रन देकर चार विकेट लिए। त्रिपुरेश, लकी मिश्रा, ओमकारनाथ, पृथ्वीराज सिंह तोमर और सागर सोलंकी ने एक-एक विकेट लिया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles