36.2 C
New Delhi
Tuesday, April 22, 2025

एनीबेसेंट, अजमेरा और कॉर्मल कॉन्वेंट जीते

सीबीएसई क्लस्टर खो-खो प्रतियोगिता शुरू
भोपाल। शहर के रेड रोज स्कूल में गुरुवार को सीबीएसई स्टेट लेवल खो-खो प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। इसमें अंडर-19 वर्ग के पहले मुकाबले में विध्या सागर स्कूल इंदौर ने मेजबान रेड रोज स्कूल को 13-0 अंकों से हराकर विजयी आगाज किया। दूसरे मैच में एनीबेसेन्ट स्कूल ने काबरा मेमोरियल को 2-0 अंकों से हराया। ज्ञानस्थली विद्यालय रीवा ने सीका सीनियर स्कूल को 11 अंको से और सेंट जोसफ कॉन्वेन्ट ने ग्रीनवैली स्कूल को 6 अंक से मात दी । विन्ध्याचल अकादमी देवास ने क्राइस्ड मेमोरियल स्कूल को 9 अंकों से पराजित किया। वहीं बालिका आयु वर्ग में अजमेरा इंदौर ने रेड रोज स्कूल को 12 अंकों से और कॉर्मल कॉन्वेन्ट भोपाल ने कमलादेवी पब्लिक स्कूल को 14 अंकों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles