40.2 C
New Delhi
Tuesday, April 22, 2025

चाइना ओपन: अपने-अपने मुुकाबलेे में हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे सिंधू-श्रीकांत

नई दिल्ली। स्टार शटलर पी वी सिंधू और किदाम्बी श्रीकांत ने संघर्षपूर्ण जीत दर्ज करके गुरुवार को यहां दस लाख डॉलर इनामी चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधू ने महिला एकल के दूसरे दौर में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरंगफान से पहला गेम करीबी अंतर से गंवाने के बाद वापसी की तथा 21-23 21-13 21-18 से जीत दर्ज की। श्रीकांत का सुपान्यु अविंगसनन के खिलाफ मैच भी रोमांचक रहा। भारत के सातवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने पहला गेम आसानी से जीता लेकिन थाई खिलाड़ी दूसरा गेम जीतकर मैच बराबरी पर ला दिया।
निर्णायक गेम में दोनों खिलाड़ियों ने अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन आखिर में श्रीकांत यह मुकाबला 21-12 15-21 24-22 से जीतने में सफल रहे। युगल और मिश्रित युगल में हालांकि भारतीय चुनौती समाप्त हो गयी। मिश्रित युगल में अश्विनी पोनप्पा और सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी की जोड़ी को चीन के सिवेई झेंग और हुआंग याकियोंग की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से 14-21 11-21 से हार का सामना करना पड़ा। सिक्की रेड्डी और प्रणव जेरी चोपड़ा भी डेनमार्क की क्रिस्टीना पेडरसन और मैथियास क्रिस्टियनसन से 16-21 10-21 से हार गये। पुरूष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी को चेन हंग लिंग और वांग ची लिन से 9-21 10-21 हार झेलनी पड़ी।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles