32.1 C
New Delhi
Wednesday, April 23, 2025

4 साल बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान आमने-सामने

दुबई। एशिया कप में भारत और पकिस्तान के हाईवोल्टेज मुकाबले के बाद शुक्रवार से सुपर-4 के मुकाबले शुरू हो गए हैं। जिसमे अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 20 ओवर में दो विकेट पर 74 रन बना लिए हैं। रहमत शाह 23 और हश्मतुल्लाह शाहिदी 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। इश्मतुल्लाह जनात को 10 रन पर मोहम्मद नवाज ने आउट कर दिया। उसके बाद नवाज ने मोहम्मद शाहजाद को 20 रन पर सरफराज के हाथों कैच आउट करा दिया।

4 साल बाद दोनों आमने-सामने

अफगानिस्तान टीम ग्रुप दौर में सभी मुकाबले जीतकर सुपर-4 में पहुंची हैं। वहीं, पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ तीसरा वनडे मैच खेल रही है। पिछली बार 2014 में आमने-सामने हुई थी। तब पाकिस्तान 76 रन से जीता था।

टीमें:
अफगानिस्तान: मोहम्मद शाहजाद (विकेटकीपर), इश्मतुल्लाह जनात, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहिदी, असगर अफगान (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, गुलबदिन नइब, राशिद खान, आफताब आलम, मुजीब उर रहमान।

पाकिस्तान: इमाम उल हक, फख्र जमां, बाबर आजम, शोएब मलिक, सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), आसिफ अली, हारिस सोहैल, मोहम्मद नवाज, हसन अली, उस्मान खान, शाहीन अफरीदी।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles