32.1 C
New Delhi
Wednesday, April 23, 2025

इंदौर की टीमों ने जीते 6 गोल्ड

आईईएस मेगा सीबीएसई क्लस्टर टेबल टेनिस टूर्नामेंट
भोपाल। आईईएस मेगा सीबीएसई क्लस्टर टेबल टेनिस टूर्नामेंट में सोमवार को दोनों वर्ग में इंदौर की टीमों का दबदबा रहा। इसमें अंडर-14 वर्ग के फाइनल में सिका-78 इंदौर ने एमराल्ड हाइट्स, इंदौर को 3-0 से हराकर गोल्ड जीता। अंडर-17 फाइनल में डीपीएस, इंदौर ने शिशुकुंज स्कूल, इंदौर को 3-1 से पराजित किया। गल्र्स वर्ग अंडर-19 में एमराल्ड हाइट्स स्कूल, इंदौर ने मिलेनियम स्कूल, इंदौर को 3-0 से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं अंडर-14 टीम इवेंट बॉयज में विद्या सागर, इंदौर की टीम ने एडवांस अकादमी, इंदौर को 3-1 से शिकस्त देकर गोल्ड मेडल हासिल किया। अंडर-17 वर्ग में एडवांस अकादमी, इंदौर ने एमराल्ड हाइट्स को 3-1 से परास्त कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। इसी तरह एडवांस अकादमी, इंदौर ने एनी बेसेंट, इंदौर को 3-0 से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles