दुबई,एशिया कप में रविवार को सुपर फोर के दोनों मैचों के नतीजे के बाद टीम इंडिया ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और अफगानिस्तान दौड़ से बाहर हो चुका है। अब मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होगा। इन दोनों में से 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत के खिलाफ कौन खेलने उतरेगा इसका फैसला तो अब बुधवार को ही होगा।
बुधवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सुपर फोर का आखिरी मैच खेला जाना है। भारत को मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी सुपर फोर मैच खेलना है। इस मैच के हालांकि बहुत मायने नहीं होंगे क्योंकि इसमें जीत या हार का दोनों टीमों पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा। अफगानिस्तान सुपर फोर में अनलकी रहा और पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश के खिलाफ भी जीतता-जीतता मैच गंवा दिया।
सुपर फोर समीकरण -सभी टीमें दो-दो मैच खेल चुकी हैं और सबका एक-एक मैच ही बचा है। भारत-अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच का समीकरण पर कोई असर नहीं पड़ना, लेकिन पाकिस्तान और बांग्लादेश का मैच सेमीफाइनल से कम नहीं है। दोनों ने अभी तक दो-दो मैच खेले हैं और एक जीता और एक गंवाया है। दोनों के नेट रनरेट में भी ज्यादा फर्क नहीं है। पाकिस्तान का नेट रनरेट थोड़ा सा बेहतर -.56 है, जबकि बांग्लादेश का नेट रनरेट -.65 है। किसी भी कारण से अगर मैच रद्द होता है, तो दोनों टीमों को एक-एक प्वॉइंट मिलेंगे और ऐसी स्थिति में बेहतर नेट रनरेट के दम पर पाकिस्तान को फाइनल खेलने का मौका मिल जाएगा।