भोपाल। 64वीं अंडर-17 स्टेट स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को भोपाल की टीमों वर्र्गों की टीमों ने जीत दर्ज की है। बॉयज में भोपाल संभाग ने शहडोल को 72 रन से हराया। जबकि गल्र्स में भोपाल टीम ने नर्मदापुरम को नौ विकेट से शिकस्त दी। बाबे अली स्टेडियम में हुए बॉयज के मुकाबले में भोपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर 15 ओवर में 143 रन बनाए। अरहम अली ने 56, आयुष यादव ने 24 रन बनाए। शहडोल के उमर जमी ने चार, प्रखर ने दो विकेट लिए। जवाब में शहडोल की टीम भोपाल के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाई और महज 71 रन बना सिमट गई। भोपाल के लिए नित्यांश मुलचंदानी और आकाश विश्वकर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए। साहिल धोलपुर के खाते में दो विकेट आए।
गल्र्स ने नर्मदापुरम को नौ विकेट से पीटा
वहीं, मॉडल स्कूल में खेले गए गल्र्स के मुकाबले में नर्मदापुरम ने 10 ओवर में दो विकेट खोकर 28 रन बनाए। जवाब में भोपाल ने 5.4 ओवर में एक विकेट खोकर जरूरी रन बना लिए। गेंदबाजी में भोपाल की अंशुलिका, श्रेया नागर ने एक-एक विकेट लिए।