38.7 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

ASIA CUP – भारत और अफगानिस्तान मैच टाई

दुबई।एशिया कप 2018; सुपर-4 के मुकाबले में भारत और अफगानिस्तान की टीमों के बीच रोमांच के शिखर पर पहुंचा मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ। अफगानिस्तान की ओर से मिले 253 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की पूरी टीम 49.5 ओवर में 252 रन पर आॅलआउट हो गई। भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रन बनाने थे। रवींद्र जडेजा और खलील अहमद की आखिरी जोड़ी क्रीज पर थी। राशिद खान के इस ओवर की पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा कोई रन नहीं बना सके। दूसरी गेंद पर उन्होंने चौका जड़ा। तीसरी गेंद पर उन्होंने सिंगल लिया और स्ट्राइक खलील अहमद के पास चली गई। मैच में 114 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले अफगानिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद को ‘मैन आॅफ द मैच’ चुना गया। अब भारत को जीत के लिए 3 गेंदों में दो रन की दरकार थी। खलील अहमद ने राशिद खान के ओवर की चौथी गेंद पर सिंगल ले लिया और इस तरह मुकाबला टाई हो गया। अब रवींद्र जडेजा स्ट्राइक पर थे और जीत के लिए 2 गेंद में 1 रन की जरूरत थी। लेकिन राशिद खान के इस ओवर की 5वीं गेंद पर रवींद्र जडेजा हवा में शॉट लगाने गए और सीमा रेखा पर नजिबुल्लाह जादरान ने उनका कैच लपक लिया। इस तरह भारत की पारी 252 रन पर सिमट गई। अफगानिस्तान की टीम ने भी 252 रन ही बनाए थे। केएल राहुल और अंबाती रायुडू ने ओपनिंग करते हुए भारत को 110 रन की शानदार शुरुआत दी। लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाल विकेट पर टिक नहीं सका और अफगानिस्तान ने मैच टाई कराने में सफलता प्राप्त कर ली।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles