भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभागीय खेल एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय पुरुष शतरंज प्रतियोगिता में रीवा के एसके सिंह लगातार तीसरी साल चैंपियन बने हैं। एसके सिंह ने भोपाल के गजेंद्र सिंह को हराकर अंकों के आधार पर गु्रप में टॉप किया। भोपाल के रहमत उल्ला खान ने भानू प्रताप (विदिशा) को हराया। दूसरे स्थान के मुकाबले में रहमत उल्लाखान ने गजेंद्र सिंह को हराया। इस प्रतियोगिता में भोपाल, विदिशा, सीहोर, इंदौर, सागर, सतना, रीवा के खिलाडिय़ों ने भाग लिया।