40.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दिया 240 रनों का लक्ष्य, जुनैद ने लिए 4 विकेट

आबु धाबी। एशिया कप के करो या मरो मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को जीत के लिए 240 रनों का लक्ष्य दिया है. इस पारी में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और बांग्लादेश को बड़ा स्कोर बनाने से रोका. शुरुआत में 12 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी बांग्लादेश की टीम को मुश्फिकुर रहीम (99) और मोहम्मद मिथुन (60) ने उबारा और टीम को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया. लेकिन अंतिम ओवरों में बांग्लादेश के बाकी बल्लेबाज टीम का स्कोर 250 से पार करने में नाकाम रहे.

पाकिस्तान के लिए सबसे सफल गेंदबाज जुनैद खान रहे. उन्होंने 9 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट लिए. उनके अलावा शाहीन अफरीदी और हसन अली ने दो-दो और शादाब खान ने एक विकेट लिया.

एक समय तक बांग्लादेश के पहले तीन विकेट केवल 12 रन पर आउट हो गए थे. उसके बाद मुश्फिकुर रहीम और मोहम्मद मिथुन ने टीम को संकट से उबारा और चौथे विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी की. दोनों की साझेदारी हसन अली ने तोड़ी. अली ने मिथुन को 60 के निजी स्कोर पर आउट किया. मिथुन ने 84 गेंदों पर चार चौकों के साथ 60 रनों की पारी खेली.

टीमें :
बांग्लादेश : – मशरेफ मुर्तजा (कप्तान), लिटन दास, सौम्य सरकार, मोहम्मद मिथुन, मुश्फीकुर रहीम, , इमरुल कायेस, महामुदुल्लाह, मेहेदी हसन, रूबेल हुसैन, मुस्ताफीजुर रहमान.

पाकिस्तान : – सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, जुनैद खान, शाहीन शाह.

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles