भोपाल। पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश नारायण सारंग ने बुधवार को सुभाष नगर खेल मैदान में प्रो. कबड्डी विधायक ट्रॉफी टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष कबड्डी टीम भाग ले रही हंै। इसमें विजेता को पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कार दिया जाएगा। पुरुष वर्ग में पहला पुरस्कार 21 हजार रुपए, दूसरा 15 हजार और तीसरा पुरस्कार 11 हजार रुपए का है। महिला वर्ग में पहला पुरस्कार 11 हजार रुपए, दूसरा 7 हजार और तीसरा 5 हजार रुपए का पुरस्कार है। प्रतियोगिता नए नियमों के अनुसार खेली जा रही है।