भोपाल। जेवाय लेले ट्रॉफी मेंस सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को मप्र की टीम को सौराष्ट्रा के खिलाफ सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली में खेले गए इस मुकाबले में मप्र की टीम ने 45.5 ओवर में 136 रन बनाए। सारांश जैन ने 32, अंशुल त्रिपाठी ने 24, रमीज खान ने 22 रन बनाए। सौराष्ट्र के लिए जयदेव उनदकट ने चार, डीए जडेजा ने तीन, युवराज ने दो विकेट लिए। जवाब में सौराष्ट्र की टीम ने तीन विकेट खोकर 40.3 ओवर में जरूरी रन बना लिए। सेक्लेन जैक्सन और चेतेश्वर पुजारा ने 36-36 रन बनाए। एवी वसावादा ने 38 रन की पारी खेली। मप्र के लिए कुमार कार्तिकेय, मिहिर हिरवानी और सारांश जैन