भोपाल। म.प्र. राज्य शूटिंग अकादमी में खेली जा रही 28वीं आॅल इंडिया जी.व्ही. मावलंकर शूटिंग चैम्पियनशिप के अंतिम दिन कल स्कीट इवेन्ट के मुकाबले खेले गये जिनमें उत्तर प्रदेश और हरियाणा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण और रजत पदक अर्जित किए। कल खेले गए शूटिंग स्कीट के अलग-अलग इवेंट में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और पंजाब के खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य सहित कुल आठ पदक अर्जित किए।
चैम्पियनशिप के अंतर्गत कल खेले गए स्कीट मेन्स के व्यक्तिगत मुकाबले में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी अक्षत चंदेल ने स्वर्ण, उत्तरप्रदेश के ही खिलाड़ी कर्ण विक्रम सिंह ने रजत और दिल्ली के खिलाड़ी सैय्यद हम्मद मीर ने कांस्य पदक अर्जित किया। इसी तरह जूनियर पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा में भी उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी अक्षत चंदेल ने स्वर्ण और कर्ण विक्रम सिंह ने रजत पदक जीता। जबकि पंजाब के शूटर हरमेहर सिंह लल्ली ने कांस्य पदक अर्जित किया।
चैम्पियनशिप के स्कीट वुमेन इवेन्ट में हरियाणा की खिलाड़ी कोमल ने स्वर्ण पदक जीता। इसी तरह स्कीट जूनियर वुमेन इवेन्ट में भी कोमल ने स्वर्ण पदक अर्जित किया। जबकि हरियाणा की खिलाड़ी संजना सूद दूसरे स्थान पर रही और उन्होंने रजत पदक प्राप्त किया।
पदक विजेता खिलाड़ियों को संचालक खेल और युवा कल्याण डाँ. एस. एल. थाउसेन ने मैडल प्रदान कर सम्मानित किया और उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर संयुक्त संचालक खेल बी. एस. यादव सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। इसी के साथ प्रतियोगिता का समापन किया गया।