राजकोट। एशिया कप में रोमांचक जीत के बाद अब भारत की मेजबानी में भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 4 अक्टूबर से राजकोट में खेला जाएगा। इसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिख रहा है। वेस्टइंडीज पिछले 24 साल से भारत में टेस्ट नहीं जीत सकी। ऐसे में भारतीय कप्तान विराट कोहली यह रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेंगे। उनकी यह कोशिश भी होगी कि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत का शीर्ष स्थान बरकरार रहे।
इंग्लैंड के खिलाफ 1-4 से टेस्ट सीरीज हारने के बावजूद भारतीय टीम रैंकिंग में अपना पहला स्थान बरकरार रखने में सफल रही थी। हालांकि, उसके और दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया के बीच रेटिंग का अंतर सिर्फ नौ अंकों का रह गया था। अभी भारत के 115, जबकि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के 106-106 अंक हैं। भारत यदि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज 2-0 से जीतता है तो उसे सिर्फ एक रेटिंग अंक मिलेगा, क्योंकि वेस्टइंडीज रैंकिंग में उससे बहुत पीछे आठवें स्थान पर है। वहीं, यदि वह 0-2 से सीरीज हार जाता है तो उसके सिर्फ 108 रेटिंग अंक रह जाएंगे।
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।
वेस्टइंडीज टीम: जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील एम्ब्रीस, देवेंद्र बिशू, क्रेग ब्रैथवेट, रोस्टोन चेज, शेन डाउरिच, शेनोन गेब्रियल, जहमर हैमिल्टन, शिम्रोन हेटमेयर, शाई होप, शेर्मन लेविस, कीमो पॉल, कीरन पॉवेल, केमार रोच, जोमेल वारिकन।