भोपाल। राहुल चंद्रौल 83 नाबाद एवं सूरज विशिष्ट 54 नाबाद की शानदार बल्लेबाजी की मदद से मध्यप्रदेश ने विनोद मंकड अंडर- 19 एक दिवसीय लिमिटेड क्रिकेट टूर्नामेंट में असम को 9 विकेट से हरा कर धमाकेदार जीत दर्ज की है। इस जीत से मध्यप्रदेश को चार अंक मिले।
कोल्वाद जिमखाना मैदान सूरत में खेले जा रहे इस मुकाबले में असम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए ४७.५ ओवर में १० विकेट खोकर 144 रन बनाये। उसकी ओर से डेनिस दास ने सर्वाधिक 40 रनो का योगदान दिया। असम के शेष खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सके उसके अधिकतर खिलाड़ी दहाई का आकड़ां भी पार नहीं कर सके। मध्य प्रदेश की ओर से गेंदबाजी करते हुए सूरज विशिष्ट ने 4 ,सागर सोलंकी ने 3 और ओमकार नाथ ने 2 विकेट लिए।
जवाबी पारी खेलने उतरी मध्यप्रदेश की टीम ने 31 ओवर में 1 विकेट खोकर 150 रन बनाते हुए आसान जीत दर्ज की। उसके ओर से ओपनर सूरज विशिष्ट ने नाबाद 54 रन एवं राहुल चंद्रौल ने नाबाद 83 रन की पारी खेली। असम की ओर से आकाश ने एकमात्र विकेट लिया।