रिलायंस ट्रॉफी इंटर प्रेस टेबल-टेनिस: स्पोर्ट्स ग्रुप में पंकज जैन और आरके यदुवंशी में होगी खिताबी भिड़ंत
भोपाल। योगेश दुबे ने रजनीश त्रिपाठी को 11-7, 11-5 से तथा धीरेन देसाई ने मोहन द्विवेदी को 11-7, 11-6 से हराकर रिलायंस ट्रॉफी इंटर प्रेस टेबल-टेनिस प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जबकि स्पोर्ट्स ग्रुप में आरके यदुवंशी और पंकज जैन में खिताबी मुकाबला होगा। पंकज ने सेमीफाइनल में मामून को 11-3, 11-2 से हराया तो दूसरे सेमीफाइनल में आरके यदुवंशी ने मुकेश विश्वकर्मा को 9-11, 11-7, 11-5 से हराया। एकल के फाइनल और युगल मुकाबले रविवार को 11.00 बजे से टीटी नगर स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में खेले जाएंगे। इसके बाद पुरस्कार वितरण होगा। इससे पहले उदघाटन पूर्व टेबल-टेबल टेनिस खिलाड़ी बालू सिंह यादव ने किया।
परिणाम एक नजर में
योगेश दुबे विवि पंकज जैन 11-6, 11-5,
रजनीश त्रिपाठी विवि दामोदर प्रसाद आर्य 11-4, 11-8,
मोहन द्विवेदी विवि सुनील तनवानी 11-7, 11-9,
धीरेन देसाई विवि अभिषेक 11-1, 11-9,
पंकज जैन विवि शशि शेखर 11-7, 11-3,
अजय मौर्य विवि जितेंद्र सक्सेना 11-3, 11-0,
मामून विवि शानू 11-8, 11-7,
मुकेश विश्वकर्मा विवि कृष्णा पांडेय 11-4, 11-2,
केके विवि विवेक साध्य 11-6, 11-5,
आरके यदुवंशी विवि फिरोज मिर्जा 11-9, 11-7