31.3 C
New Delhi
Monday, May 5, 2025

इंटर प्रेस टेबल-टेनिस का खिताब योगेश-कुलदीप, धीरेन और पंकज-शशि को

22वीं रिलायंस ट्रॉफी इंटर प्रेस टेबल-टेनिस: विजेता को 1000-1000 रुपए ट्रॉफी से किया पुरस्कृत

भोपाल। योगेश दुबे और कुलदीप सिंगोरिया की जोड़ी ने धीरेन देसाई और रजनीश त्रिपाठी को 11-8 11-7 से हराकर 22वीं रिलायंस ट्रॉफी इंटर प्रेस टेबल-टेनिस प्रतियोगिता का युगल खिताब जीत लिया। जबकि एकल में धीरेन देसाई चैंपियन बने। उन्होंने फाइनल में योगेश दुबे को 11-9, 14-12 से हराया।
स्पोर्ट्स ग्रुप में पंकज जैन ने एकल खिताब जीता। उन्होंने फाइनल में आरके यदुवंशी को 11-8, 11-7 से हराया। इसी ग्रुप के युगल में पंकज जैन और शशि शेखर की जोड़ी ने खिताब जीता। उन्होंने फाइनल में आरके यदुवंशी और फिरोज मिर्जा की जोड़ी को 11-8, 11-9 से हराया। सभी विजेताओं को 1000-1000 और उपविजेताओं को 500-500 रुपए व चमचमाती ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया। सभी को तात्या टोपे स्टेडियम बैडमिंनट हाल में पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जेपी यादव, हॉकी ओलिंपियन समीर दाद, मप्र बॉक्सिंग अकादमी के कोच रोशनलाल और अजीत राय ने पुरस्कृत किया। भोपाल खेल पत्रकार संघ के सचिव नवेद इशरत ने बताया कि अगले शनिवार-रविवार को कैरम और शतरंज प्रतियोगिता आयोजित होगी।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles