अकादमी के खिलाड़ी प्रियो बरता को बेस्ट फारवर्ड का अवार्ड
भोपाल। पुणे स्थित बालेवाडी स्टेडियम में मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी और क्रीड़ा प्रबोधिनी पुणे के बीच के खेले गए फाइनल मुकाबले में प्रबोधिनी पुणे की टीम ने मध्यप्रदेश को 2 – 1 से हराकर फाइनल का ख़िताब जीता। जबकि मध्यप्रदेश की टीम उपविजेता रही।
फाइनल मुकाबले में अकादमी के खिलाड़ी प्रियो बरता ने चौथे मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर से पहला गोल दागा, जिसके जवाब में क्रीड़ा प्रबोधिनी की टीम के कप्तान मुस्तफा शाइन ने 26 वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर से गोल मार कर टीम को एक- एक से बराबरी पर ला दिया। मैच के आखिरी 69 वें मिनट में क्रीड़ा प्रबोधिनी के खिलाड़ी आदित्य लालजी ने फील्ड गोल मार कर 2-1 से टीम को जीत दिलाई ।
पुणे में 1 से 7 अक्टूबर तक खेले गये तृतीय एस.एन.बी.पी. ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट (अंडर16) के फाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी की टीम ने उप विजेता का खिताब जीता। इस टूर्नामेंट में 2 – 1 से क्रीड़ा प्रबोधिनी पुणे की टीम विजेता बनी। टूर्नामेंट में म. प्र. हाकी अकादमी के खिलाड़ी प्रियो बरता को बेस्ट फारवर्ड के अवार्ड से नवाजा गया।
ओलंपियन एवं अर्जुन अवॉर्डी अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह ने विजेता एवं उप विजेता टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया ।
टूर्नामेंट में आठ अलग-अलग ग्रुप में 24 टीमों ने भागीदारी की। मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी के प्रशिक्षक तुषार खंडकर के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया।
संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ. एस. एल. थाउसेन ने हॉकी अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए उप विजेता बनी मध्यप्रदेश हाकी अकादमी की टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी।