ब्यूनस आयर्स।मनु भाकर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए युवा ओलंपिक खेलों में भारत को निशानेबाजी में अब तक का पहला स्वर्ण पदक दिलाया। विश्व कप और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली 16 वर्षीय भाकर ने महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल में 236.5 अंक बनाकर सोने का तमगा हासिल किया। इस तरह से उन्होंने एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप की निराशा को पीछे छोड़ा। रूस की इयाना इनिना ने 235.9 अंक के साथ रजत और निनो खुत्सबरिद्ज ने कांस्य पदक जीता।भाकर ने आठ महिला खिलाड़ियों के साथ फाइनल में 10.0 के स्कोर से शुरुआत की और इसके बाद 10.1 और 10.4 के स्कोर बनाए। वह पहले चरण के बाद 99.3 अंक से आगे चल रही थी। दूसरे चरण में उन्होंने 9.8 के दो स्कोर बनाए लेकिन इसके बाद 10.1 और 9.9 से उन्होंने बढ़त बनाए रखी। भारतीय निशानेबाज ने इसके बाद दबदबा बनाए रखा। वह बीच में थोड़ी देर के लिए दूसरे स्थान पर खिसकी लेकिन जल्द ही वापसी करने में सफल रही।