35.1 C
New Delhi
Monday, May 12, 2025

स्टेट मेंस कबड्डी में मप्र पुलिस बनी उपविजेता

राजा वीर बहादुर सिंह स्मृति राज्य स्तरीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता

भोपाल। राजा वीर बहादुर सिंह स्मृति राज्य स्तरीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में मप्र की पुलिस टीम उपविजेता बनी है। प्रतियोगिता 5 से 7 अक्टूबर तक रीवा के हनुमना तहसील में आयोजित हुई। इसमें राज्य की 8 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता लीग पद्धति से खेली गई। मप्र पुलिस कबड्डी टीम और भोपाल कार्पोरेशन के बीच फाइनल खेला गया, जिसमें मप्र पुलिस ने अंतिम समय तक बढ़त बनाई रखी, लेकिन अंतिम रेड में भोपाल कार्पोरेशन मैच टाई कराने में सफल रही। प्रतियोगिता के अंक बराबर रहने पर एकेएफआई के नियमानुसार पांच-पांच रेड दोनों टीमों को मिले। उसमें भी अंक बराबर रहने पर गोल्डन रेड (टॉस) के माध्यम से परिणाम की घोषणा हुई जिसमें मप्र पुलिस कबड्डी टीम उप विजेता रही। टीम ने वापसी पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विसबल विजय यादव, उप पुलिस महानिरीक्षक विसबल (मध्य क्षेत्र) दीपक वर्मा, सेनानी 7वीं वाहिनी विसबल प्रशांत खरे से भेंट की।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles