भोपाल। समीर चौधरी 41 और के के सिंह 36 रन की सूझ-बूझ भरी बल्लेबाजी के बदौलत यहां उत्तरप्रदेश की टीम ने विनोद मंकड अंडर- 19 एक दिवसीय लिमिटेड क्रिकेट टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश पर 17 रन से निर्णायक जीत दर्ज की । जबकि मध्यप्रदेश के सागर सोलंकी 39 रन की विशेष पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी। इसी जीत के साथ उत्तरप्रदेश को चार अंक मिले।
यंहा सूरत के लालभाई कांट्रेक्टर स्टेडियम में मध्यप्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी उत्तरप्रदेश की शुरुआत कुछ ज्यादा खास नहीं कर सकी और टीम का पहला विकेट 8 रन के स्कोर में कप्तान आर्यन शर्मा (0) के रूप में गिरा। समीर चौधरी 41 और के के सिंह 36 रन की निर्णायक बल्लेबाजी ने टीम के स्कोर को 177 रन तक लाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं मध्यप्रदेश के कप्तान ऋषभ चौहान (3) और त्रिपुरेश सिंह (3) विकेट के घातक गेंदबाजी ने विरोधी टीम को काफी परेशान किया।
177 रन के जवाब में उतरी मध्यप्रदेश की ओपनिंग साझेदारी भी अच्छी नहीं रही और शीघ्र ही 16 रन में टीम ने अपना पहला विकेट खो दिया। मध्यप्रदेश के लिए सर्वाधिक रन सागर सोलंकी 39 व राहुल, इरफ़ान और लकी मिश्रा ने 25 – 25 रन बनाये। उत्तरप्रदेश के लिए मोहित ,शिवम और समीर चौधरी ने 2 – 2 विकेट चटकाए।