17.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

यूथ ओलंपकि : सौरभ चौधरी ने एयर पिस्टल इवेंट में मारा गोल्ड पर निशाना

ब्यूनस आयर्स। भारत के युवा शूटिंग स्टार सौरभ चौधरी ने फिर एक बार गोल्ड मेजल जीतक देश को गर्व महसूस करवाया है। अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में जारी यूथ ओलंपकि के दौरान सौरभ ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड जीता। बता दें कि सौरभ ने पहले जकार्ता एशियन गेम्स फिर वर्ल्ड चैंपियनशिप, दोनों जगह गोल्ड मेडल जीते थे। 16 साल के सौरभ ने बुधवार को 244.2 अंक बनाये और वह दक्षिण कोरिया के सुंग युन्हो (236.7) से आगे रहे। स्विट्जरलैंड के सोलारी जैसन ने 215.6 अंक बनाकर कांस्य पदक जीता। शुरू में दस से कम के चार स्कोर बनाने के बावजूद चौधरी ने बढ़त कायम रखी तथा 10.7, 10.4, 10.4 और 10.0 के स्कोर के साथ अपना दबदबा बनाया। भारतीय खिलाड़ी ने आठ निशानेबाजों के बीच चले फाइनल में दस और इससे अधिक के 18 स्कोर बनाये। एशियाई खेल और जूनियर आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता चौधरी क्वालीफाईंग में 580 अंक लेकर शीर्ष पर रहे थे। बता दें कि चौधरी से पहले कल (मंगलवार) 16 वर्षीय मनु भाकर ने महिलाओं की पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles