32.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

INDvsWI : इंदौर के बाद अब मुंबई वनडे भी खतरे में

मुंबई। भारत ओर वेस्टइंडीज के बीच 29 अक्टूबर को मुंबई में होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के आयोजन का मामला सुप्रीम कोर्ट में जा सकता है. मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के सचिव उन्मेष खानविलकर और एक अन्य सदस्य ने मुंबई हाई कोर्ट में जाकर वनडे के लिए “तदर्थ समिति” गठित करने की मांग की थी. हाई कोर्ट ने इसपर उनसे सुप्रीम कोर्ट के पास जाने के लिए कहा है.

एमसीए अधिकारियों ने मंगलवार को बीसीसीआई के सीनियर अधिकारियों से मुलाकात की थी और उन्हें कुछ मुश्किलों से अवगत कराया था जिनमें एमसीए का बैंक खाता संचालित नहीं कर पाना और स्टेडियम के अंदर विज्ञापनों के लिए निविदा जारी नहीं करना भी शामिल था. एमसीए अधिकारी गुरूवार को फिर से बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले इंदौर वनडे भी खतरे में पड़ चुका है. 24 अक्टूबर को ही भारत वेस्टइंडीज सीरीज का दूसरा वनडे इंदौर में होना था लेकिन फ्री पास (मानार्थ टिकट) को लेकर बीसीसीआई और मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में विवाद के चलते इस मैच को दूसरे स्थान पर कराने की बातें चल रही हैं हालांकि बीसीसीआई इस मैच को स्थानांतरित करने का मन बना चुका है, लेकिन अभी दूसरे स्थान की घोषणा नहीं हुई है.

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles