भोपाल।शहर की आर्मी पब्लिक स्कूल की फुटबॉल टीम सीबीएसई नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता में खेलेगी। जिसका आयोजन नवंबर में हरियाणा के महेंद्रगढ़ में किया जाएगा। आर्मी स्कूल को शहर में आयोजित अंडर-17 सीबीएसई स्टेट लेवल फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेता होने पर यह पात्रता मिली है। गुरुवार को टीम के खिलाडिय़ों का सम्मान किया गया। इस मौके पर प्राचार्या सीमा द्विवेद्वी मौजूद रहीं। इस उपलब्धि पर स्कूल चेयरमैन ब्रिगेडियर सुभाशीष दास ने टीम को शुभकामनाएं दी हैं।